
बीबीए कोर्स (BBA) की पूरी जानकारी :
ये एक बहुत ही पॉपुलर डिग्री कोर्स है जिसकी पढाई करने के बाद आप बिज़नेस मैनेजमेंट पूरी तरह से सिख जाओगे और आप मैनेजमेंट में कही भी जॉब कर सकते हो| ये एक स्नातक (Bachelor) डिग्री होता है जिसका पूरा नाम BBA (Bachelor of Business administration) होता है जो 12 वीं के बाद की जाती है जिसे करने के बाद मैनेजमेंट (Management) से जुडी चीजों को आप कर सकते है जैसे की नौकरी, व्यापlर से रिलेटेड पूरी मैनेजमेंट के जानकारी लिए ये कोर्स किया जाता है| वैसे तो मैनेजमेंट के लिए सबसे बड़ी डिग्री MBA होती है जो BBA करने के बाद MBA डिग्री किया जाता है|
BBA पूरे 3 साल का डिग्री कोर्स होता है जिसे हमलोग BBA या BBM भी कहते है इसमें आपको कई सारे बिज़नेस के रिलेटेड सब्जेक्ट को पढ़ाया जाता है –
एकाउंटिंग (Accounting),
एप्लाइड स्टैटिक्स (Applied Statics),
बिज़नेस कम्युनिकेशन (Business Communication)
मैनेजमेंट (Management),
बिजनेस लॉ और IT
मार्केटिंग (Marketing) और बहुत सारे बिज़नेस से रिलेटेड सब्जेक्ट को पढ़ाया जाता है
BBA (Different Fields/Specialization)
BBA कोर्स करने से या BBA में एडमिशन लेने पर आपको एक फील्ड सेलेक्ट करना होता है क्यूंकि इसमें आपको कई कोर्स मिलते है जिसमे आपको एक अपना पसंद का फील्ड को सेलेक्ट करके BBA करना होता है तो आपको इम्पॉर्टन्ट फील्ड का लिस्ट दिया गया है जिसे आप देखर अपना पसंद का फील्ड चुने.
BBA Finance
BBA Marketing
BBA Human Resource Management
BBA International Business
BBA Retail Business
BBA Information Technology
BBA पूरा करने के बाद क्या करे
कई सारे ऐसे स्टूडेंट होते है जो BBA तो कम्पलीट कर लेते है लेकिन वो आगे MBA की और पढाई करना चाहते है ताकि उसे और जायदा सैलरी और स्कोप मिल सके और MBA पूरी 2 साल का होता है जिसे करने के बाद बिज़नेस मैनेजमेंट में मास्टर हो जाते है और आपको कई सारे कंपनी एप्रोच करने लगती है तो ऐसे में आप अपने घर के कंडीशन को देखते हुए अपना निर्णय ले सकते है
BBA करने के बाद जॉब Positions:
अगर आप BBA कम्पलीट करके जॉब करना चाहते हो तो ऐसे में आपके लिए बहुत सारे जॉब है जो आपको डिटेल्स में बताऊंगा इस कोर्स को करने के बाद आप प्राइवेट और गवर्नमेंट दोनों Sector में जॉब प्राप्त कर सकते हो और Companies में जॉब के लिए अप्लाई (Apply) कर सकते हो. शुरुआत में आप की पोजीशन बिजनेस डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव या असिस्टेंट मैनेजर के तौर पर होती है
Asst. Finance Manager
Sales & Marketing Executive
Advertisement & Digital Marketing
Research Analyst
Financial Analyst
Asst. HR Manager
Operation Manager
Business Consultant
Banking (Credit & Investment) Executive.
Business Analyst (IT)
Asst. Manager Retail Merchandise
Import/Export Executive
Asst.Logistics Manager
जॉब सैलरी(Job Salary) After BBA
वैसे तो माना जाता है की जिस तरह से आपका नॉलेज रहेगा वैसा आपको सैलरी दिया जायेगा लेकिन BBA करने के बाद जो लगभग सबको सैलरी दिया जाता है वो 20,000/- से 25,000/- हजार रूपये तक की जॉब खूब आराम से मिल जाता है लेकिन आपको इस सैलरी से भी जायदा मिल सकता है वो Depend करता है आपके नॉलेज पर. आप खुद की टीम बनाकर एक छोटा सा startup कर सकते हैं और यदि आप self independent रहना चाहते है तो आप Bank loan Support से कोई Startup bussiness start कर सकते है।
BBA करने के फायदे
आपको मालूम होगा की हर चीज का फायदा जरूर होता है तभी हमलोग कोई भी कोर्स करते है तो जानते है BBA करने के (Benefits of BBA Course) क्या क्या फायदे है.
अगर आप BBA कोर्स को कम्पलीट कर लेते हो तो ऐसे में आप गवर्नमेंट सेक्टर और आईटी इंडस्ट्रीज़ , Banking, Retail, Automobile, और Pharmaceuticals Industriesमें जॉब कर सकते हो|
अगर आप कॉर्पोरेट एक्टिविटीज (Corporate Activities) सीखना चाहते हो तो ऐसे में आप ये कोर्स जरूर करे इसमें आपको बिज़नेस मैनेजमेंट जायदा सिखने के लिए मिलता है|
BBA के बाद उनलोगो को सबसे जाएदा फ़ायदा होता है जो लोग BBA के बाद MBA करना चाहते है क्यूंकि MBA करने से आपका हर चीज डबल हो जाता है जैसे की आपका सैलरी आपका जॉब स्कोप और आपका रेस्पेक्ट बहुत सारे चीज MBA करने से मिलती है
BBA Addmission---
BBA की पढाई करने के लिए आपको सबसे पहले 12th पास करना होगा किसी भी स्ट्रीम (Stream) से चाहे आर्ट्स (Arts), कॉमर्स (Commerce), या फिर साइंस (Science) सब्जेक्ट से हो लेकिन अगर आप अगर कॉमर्स से 12th कर लेते हो तो आपको BBA करने में जरा सा भी प्रॉब्लम नहीं होगा और आप आसानी से कर लोगे लेकिन 12th में कोसिस करे 50% मार्क्स से जायदा लाने का.
1. Course में addmission के लिए आप किसी university के द्वारा आयोजित किए जाने वाले Entrance exam देकर addmission ले सकते हैं
2. बहुत से college में direct-addmission की facility से आप addmission पा सकते हैं यह अपने-अपने state के university पर depend करता है।
3. इस कोर्स को करने के लिए किसी भी stream से पास student चाहे (Arts/Com/Sc)के साथ 45% मार्क से पास हो।
BBA course Fees-
BBA कोर्स की fees सभी universities/colleges में अलग-अलग होती है ।
फिर भी एक साल की फीस लगभग 30 हजार से 50 हजार के करीब होती है और यह private college में इसमें ज्यादा भी हो सकता है। आप अपने किसी नजदीकी यूनिवर्सिटी में जाकर पता कर सकते हैं।
BBA कैसे पूरी करे:
एसबीएस कॉलेज रांची (www.sbsr.co.in) अपने विद्यार्थियों की ट्रेनिंग एवं डेवलपमेंट पर विशेष ध्यान देता है और हमेशा की तरह वह सिलेबस से हटकर उन चीजों की पढ़ाई पर ज्यादा जोर देता है जिनकी जरूरत इंडस्ट्रीज व कंपनीज में ज्यादा होती है जैसे सिलेबस के साथ उन चीजों पर ज्यादा फोकस किया जाता है जिसके लिए कंपनी डिमांड करते हैं इससे एक प्रकार से स्टूडेंट्स एडवांस ट्रेनिंग के तौर पर कंपनी के जरूरत के अनुसार तैयार हो जाते हैं और कॉलेज में रहते हुए ऑन द जॉब ट्रेनिंग कर लेते हैं जिससे उनकी रिक्रूटमेंट या उनका सिलेक्शन ज्यादा होती है व एसबीएस कॉलेज के ज्यादा से ज्यादा स्टूडेंट्स प्लेसमेंट ले लेते हैं यह सारी ट्रेनिंग कोर्स कंप्लीट होने से पहले करा दिया जाता है।